एसपी बगहा ने किया रामनगर अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण

0
139

अपराध नियंत्रण व विधि-व्यवस्था संधारण पर दिया विशेष जोर

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा। पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने शनिवार को रामनगर अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने कार्यालय की साफ-सफाई, संचिकाओं के रख-रखाव, लंबित मामलों के निष्पादन तथा विधि-व्यवस्था की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया।

एसपी सरोज ने अंचल पुलिस निरीक्षक सहित उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रागिनी कुमारी समेत सेमरा, गोबरहिया, बथवरिया, गोवर्धना, लौकरिया और चिउटाहां थानों के थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

निरीक्षण के क्रम में एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को अपराध नियंत्रण हेतु थाना क्षेत्रों में नियमित पेट्रोलिंग और गश्ती तेज करने का आदेश दिया। उन्होंने विशेष रूप से लंबित एवं संवेदनशील मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश देते हुए कहा कि इससे अपराधियों का मनोबल टूटेगा।

एसपी ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, जुआ-सट्टा और अवैध शराब पर प्रभावी रोकथाम हेतु अभियान चलाने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने थानों में आने वाले फरियादियों के साथ संवेदनशील व्यवहार रखने और उनके आवेदनों का समय पर निष्पादन सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

एसपी ने कहा कि पुलिस-जनसहयोग को मजबूत करते हुए गश्त व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाए, ताकि अपराध पर अंकुश लगे और क्षेत्र में शांति-व्यवस्था कायम रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here