विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा प. चंपारण, 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बेतिया (बिहार) द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय नारायणगढ़, बगहा में विद्यार्थियों के बीच वृक्षारोपण एवं नशामुक्त भारत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कमांडेंट श्री नंदन सिंह मेहरा के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जितेंद्र प्रसाद ने सबसे पहले पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने इस अवसर पर सीमा बल की जनकल्याणकारी पहल की सराहना करते हुए कहा कि – “सशस्त्र सीमा बल न केवल देश की सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, बल्कि समाज को पर्यावरण संरक्षण एवं नशामुक्ति जैसे संदेशों से भी जोड़ रही है।”

प्रधानाचार्य ने विशेष रूप से युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यालय प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक अमित कुमार, शिक्षिका सरिता कुमारी, वार्ड सदस्य नारायणगढ़ श्री देवेंद्र कुमार चौधरी, विद्यार्थीगण एवं सशस्त्र सीमा बल के जवान मौजूद रहे। सभी ने मिलकर पौधारोपण किया और नशे के दुष्प्रभावों पर विद्यार्थियों को जागरूक किया।