वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के टंकी बाजार में रविवार की शाम भसान (प्रतिमा विसर्जन) के दौरान बड़ा हादसा हो गया। विजयपुर निवासी 18 वर्षीय युवक राहुल, जो अपने साथियों संग कृष्ण भगवान की प्रतिमा विसर्जन में शामिल हुआ था, अचानक पटाखे और आग की चिंगारी से बुरी तरह झुलस गया।
चेहरे पर गंभीर चोट लगने के बाद युवक को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने नजदीकी निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति को चिंताजनक देखते हुए उसे अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि भसान के दौरान न तो पुलिस बल की उचित तैनाती थी और न ही अग्निशमन या एम्बुलेंस की व्यवस्था। “हर साल विसर्जन में हजारों लोग शामिल होते हैं, फिर भी सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं किया जाता,” एक स्थानीय नागरिक ने नाराज़गी जताते हुए कहा।
इधर, मामले पर वाल्मीकि नगर पुलिस प्रशासन का कहना है कि घायल युवक के इलाज की हरसंभव व्यवस्था की जा रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना की जांच कराई जाएगी और आगे से विसर्जन जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता की जाएगी।
इस घटना ने एक बार फिर प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि त्योहार और विसर्जन जैसे आयोजनों में पर्याप्त पुलिस बल, मेडिकल टीम और अग्निशमन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।