वाहन जांच में भारी मात्रा में शराब बरामद स्कॉर्पियो जप्त के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार।

0
75

गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट


मांझागढ़ /गोपालगंज । पुलिस को गुप्त सूचना मिला कि स्कार्पियो से भारी मात्रा में विदेशी शराब सप्लाई करने हेतु सिवान की तरफ मांझागढ़ लाया जा रहा है सूचना मिलते ही मांझागढ़ थाना प्रभारी राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए मांझागढ़ थाना क्षेत्र छितौली चौर में मांझागढ़ से सिवान जाने वाली सड़क में वाहन जांच करने लगा इसी बीच सिवान की तरफ मांझागढ़ की तरफ आ रही स्कार्पियो की जांच पुलिस के द्वारा की जाने लगी जांच के दौरान स्कार्पियो से 12 बोतल रोआयलस्टेज 750 एमएल के तथा 350 एमएल के 96 बोतल रोआयलस्टेज प्राइमर विस्की कुल 42 लीटर 600 एमएल शराब बरामद करने के साथ स्कार्पियो में सवार तीन शराब कार बारियो को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए स्कार्पियो को जब्त कर गिरफ्तार शराब कारोबारीयो से गहन पूछताछ करने के बाद उत्पाद अधिनियम के प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गिरफ्तार शराब कारोबारीयो की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र सन्तपुर गांव के लतीफ अंसारी के पुत्र राजा आलम नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र सुरुन पुर गांव के हजारी रविदास के पुत्र मंतोष रविदास तथा मांझागढ़ थाना क्षेत्र बहोरा टोला गांव के मुस्लिम मिया के पुत्र मोहमद अब्दुल के रूप में की गई है । बरामद शराब की कीमत करीब दो लाख रुपया बताया जा रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here