एनडीए का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन 23 अगस्त को होगी।

0
96

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

वाल्मीकिनगर। आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए कार्यकर्ता लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में 23 अगस्त को वाल्मीकिनगर विधानसभा अंतर्गत बीबीएन कॉलेज परिसर में एनडीए का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जदयू जिलाध्यक्ष भीष्म साहनी सहित एनडीए के तमाम जिलाध्यक्षों में अचिंत्य कुमार लल्ला, अंबिका कुशवाहा तथा वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ रिंकू सिंह मौजूद रहे। इनके साथ ही एनडीए के प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ताओं में वीरेंद्र कुशवाहा, मुन्ना सिंह, सतीश वर्मा, जुगनू आलम, मुन्ना गुप्ता, ओमप्रकाश शाही, भूप नारायण यादव समेत सैकड़ों साथी जुटे।

आगामी चुनाव को लेकर एकजुटता का संकल्प

विधायक रिंकू सिंह ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि सभी लोग 23 अगस्त को सम्मेलन में अवश्य उपस्थित होकर इसे सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि “2025 फिर से नीतीश” के नारे के साथ सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर आगामी चुनाव में उतरें और 225 सीटों पर जीत हासिल कर एनडीए गठबंधन की सरकार बनाएँ। जदयू सहित एनडीए के सभी घटक दलों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए आगामी चुनाव में सरकार बनाने का संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here