शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला, पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त

0
723

वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के धंगडहिया गांव में शराब की बिक्री की सूचना पर गई पुलिस टीम पर बुधवार की देर शाम स्थानीय ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। हमले में पुलिस वाहन के शीशे टूट गए और दो पुलिसकर्मी आंशिक रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, थाना चौकीदार तीर्थराज ने पुलिस को सूचना दी थी कि धंगडहिया गांव निवासी बालमती देवी के घर पर चुलाई शराब बनाई और बेची जा रही है। सूचना पर एसआई आशीष रंजन सिंह, एसआई नवलेश सिंह सहित सिपाही नीरज कुमार राय, मंटू कुमार तथा महिला सिपाही गुंजन कुमारी पुलिस वाहन के साथ छापेमारी के लिए पहुंचे।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने महिला के घर से 500 एमएल की पांच पाउच शराब एक झोले में बरामद की। पुलिस जब बरामद शराब को वाहन में रखकर थाने लाने लगी, उसी दौरान बालमती देवी शोर मचाते हुए वाहन पर चढ़ गई और शराब के पाउच जमीन पर पटककर नष्ट कर दिए।

हंगामे की आहट सुनकर करीब 15-20 ग्रामीण, जिनमें महिलाएँ और पुरुष शामिल थे, लाठी-डंडों के साथ मौके पर पहुँच गए और पुलिस वाहन में तोड़फोड़ शुरू कर दी। देखते ही देखते गाड़ी का शीशा टूट गया और अफरातफरी का माहौल बन गया।

थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमार ने बताया कि चौकीदार के आवेदन पर बालमती देवी सहित सात नामजद व एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here