शादमान शकील हैदर बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा दो आंचल द्वारा राजस्व महा-अभियान जागरूकता कार्यक्रम अंचलाधिकारी रवि प्रकाश चौधरी के द्वारा चलाया गया। सीओ ने बताया कि राजस्व महा अभियान 19 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा। सीओ ने बताया कि ई रिक्शा के माध्यम से पंचायत बार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। प्रखंड बगहा दो अंतर्गत 25 पंचायत में प्रथम और द्वितीय शिविर लगेगा। इस शिविर में हल्का कर्मचारी के मौजूदगी में भूमि संबंधित मामले की सुनवाई की जाएगी। जिसमें लोग अपने भूमि से संबंधित मामलों का निष्पादन करा सकेंगे। जिसको लेकर विभाग द्वारा ई-रिक्शा के माध्यम से जागरूकता अभियान के लिए सीओ ने रवाना किया । जहां राजस्व महा अभियान शिविर में भाग लेने वाले लोग आवेदन कर शिविर में भाग ले सकेंगे।