मझौलिया के शेख मंझरिया में बेतिया विधान सभा के संभावित प्रत्याशी रंजु कुमारी ने किया जन सभा, हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ ।

0
31

अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।

बिहार में बदलाव चाहिए, शिक्षा और रोजगार चाहिए उक्त बातें मझौलिया के शेख मंझरिया पंचायत में आयोजित जन सभा के दौरान बेतिया विधान सभा के संभावित प्रत्याशी रंजु कुमारी ने कहा उन्होंने कहा कि अगर आप अपने बच्चों का बेहतर भविष्य चाहते है तो इस बार विधान सभा चुनाव में अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वोट करे । उन्होंने कहा कि जब तक जाति और धर्म से ऊपर उठकर लोग अपने बच्चों के शिक्षा और रोजगार के लिए वोट नहीं करेंगे तब तक बिहार की स्थिति में सुधार नहीं होगी।
उन्होंने कहा यदि मेरी सरकार बनती है तो बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में भी सारी सुविधाये दी जाएगी । वृद्धा पेंशन की राशि प्रतिमाह 2 हजार कर दी जाएगी । मजदूरों का पलायन रोका जाएगा । रोजी रोजगार की बेवस्था की जाएगी । महिलाओं के उथान के लिए आचार उद्योग , दिया सलाई उद्योग , पापड़ उद्योग , कप प्लेट उधोग आदि उधोगों का स्थापना कर रोजगार दिया जाएगा ।जन सुराज के संथापक प्रशांत किशोर गांव गाव घूमकर लोगो को अपने बच्चों के भविष्य के लिए रोजी और रोजगार के लिए बेतहर शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज को वोट देने के लिए जागरूक कर रहे है ।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश महासचिव नंदकिशोर कुशवाहा ने जन सुराज की उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा कहा कि अगर जनता का सुंदर राज लाना चाहते है तो जन सुराज को एक बार मौका आवश्यक दे। मंच का सफल संचालन भरत राज ने सुंदर ढङ्ग से किया । मौके पर अनुमंडल अध्यक्ष नीतू शाही, गौरव मिश्रा, अनवर आलम , एम .डी बबलू ,नारायण मिश्रा, धनंजय पांडेय, रामजी साह ,रामेश्वर कुशवाहा, उमेश कुशवाहा, रुस्तम साह सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।
बताते चले की उमेश कुशवाहा द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा जन सुराज का परिवार लाभ कार्ड निर्माण शिविर लगाया गया जिसमें परिवार लाभ कार्ड बनवाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here