लगभग साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनेगी सड़क और मनरेगा हाट बाजार।
अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।
शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मझौलियावशियों को बहुत बड़ा सौगात मिला है।बिहार की पशु एवं मत्स्य पालन विभाग की मंत्री रेणु देवी और सांसद डॉ.संजय जायसवाल ने संयुक्त रूप से महना से मझौलिया जर्जर सड़क के नवनिर्माण के लिए शिलान्यास किया ।उक्त सड़क शारदा कंट्रकशन लिमिटेड के द्वारा बनाया जाएगा ।जिसकी लागत राशि लगभग तीन करोड़ पंद्रह लाख रुपए है।बताते चले कि उक्त जर्जर सड़क मंत्री और सांसद के नाम को बदनाम कर रहा था। शिलान्यास से लोगो में हर्ष देखा जा रहा है।

तत्पश्चात तैतीस लाख सड़सठ हजार की लागत से बनने वाले पुराने बाजार में मनरेगा हाट बाजार का शिलान्यास मंत्री रेणु देवी, सांसद डॉ संजय जायसवाल तथा मझौलिया मुखिया सत्यप्रकाश ने संयुक्त रूप से किया ।अपने संबोधन में मंत्री रेणु देवी ने कहा कि मनरेगा हाट बाजार से लोगो को काफी लाभ होगा । व्यापारियों को काफी सुविधा होगी ।सब्जी विक्रेता ,मांसाहार विक्रेताओं की अलग अलग सुविधा मिलेगी ।वहीं महना से मझौलिया चीनी मिल तक जर्जर सड़क का कायाकल्प होने जा रहा है जिसकी मांग काफी दिनों से की जा रही थी।मंत्री ने आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की सरकार को फिर से आशीर्वाद देने की अपील की । मौके पर उपस्थित सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास का रथ दौड़ने लगा है।

मझौलिया की सबसे बड़ी समस्या महना से मझौलिया की सड़क का निर्माण होने जा रहा है। जिससे आवा गमन करने में अब कोई कठिनाई नहीं होगी ।साथ ही मनरेगा हाट बाजार के निर्माण से व्यापारियों को सुविधा होगी तथा बेरोजगारों को रोजगार मिलेगी । कार्यक्रम का संचालन कर रहे मुखिया सत्य प्रकाश ने आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि मझौलिया वाशियो के लिए श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंत्री एवं सांसद के द्वारा सौगात दिया गया है। इस अवसर पर संदीप श्रीवास्तव,सुशील जायसवाल,अमित चौबे ,भिखारी सिंह,कमल मुखिया,शंभू भारती,अलीराज हुसैन ,सुनील कुमार, विक्रमा साह,भिखारी देवान , कृष्णा महतो ,तेतरी देवी, इंदु देवी, सांझा देवी,अजय कुमार,उपमुखिया पार्वती देवी,मंजू देवी आदि सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मंत्री रेणु देवी सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल भाजपा नेता संदीप श्रीवास्तव सुशील जायसवाल अमित चौबे मुखिया सत्य प्रकाश भिखारी सिंह कमल मुखिया आदि ने अपने-अपने संबोधन में मनरेगा हाट बाजार के लिए मुख्य भूमिका निभाने वाले कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर नीरज कुमार पांडे के प्रति आभार व्यक्त करते हुए जमकर प्रशंसा की। मुखिया सत्य प्रकाश ने मंत्री सांसद भाजपा नेताओं सहित अंचलाधिकारी राजीव रंजन और कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर नीरज कुमार पांडे को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।