औरंगाबाद में बहुला चतुर्थी एवं कजरी तीज पर भक्तिमय कार्यक्रम, युवाओं में जागी नई ऊर्जा

0
73

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

औरंगाबाद। बहुला चतुर्थी और कजरी तीज के पावन अवसर पर स्थानीय शिव मंदिर परिसर में भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी अनिल यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने एक स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ किया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिरस में डूब गया।

डी. आनंद ने बताया कि आज का दिन धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज कजरी तीज, संकष्टी चतुर्थी, बहुला चतुर्थी के साथ अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस भी है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस हर साल 12 अगस्त को मनाया जाता है और इसका उद्देश्य युवाओं से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता फैलाना तथा उनके योगदान को सम्मानित करना है।

वार्ड प्रतिनिधि जितेंद्र यादव ने कहा कि बहुला चतुर्थी का व्रत माताएं अपने बच्चों की लंबी उम्र और परिवार की सुख-शांति के लिए करती हैं। वहीं अंजू देवी ने कजरी तीज को सुहागिनों का विशेष व्रत बताते हुए कहा कि इसमें शिव-पार्वती की आराधना की जाती है। मृत्युंजय कुमार ने कहा कि मंगलवार होने के कारण यह दिन हनुमान भक्ति के लिए भी विशेष है।

महाप्रसाद की व्यवस्था समाजसेवी अनिल यादव ने देवकृति रिसॉर्ट के सौजन्य से की। कार्यक्रम में सामाजिक और धार्मिक कार्यों में सहयोग प्रदान करने हेतु फौजी विद्यासागर राणा, वर्ल्ड मीडिया इन्फोटेनमेंट के फाउंडर राजेश कुमार गुप्ता, नवरत्न प्रसाद, नेपाल के धर्मपाल गुरु वशिष्ठ महाराज, कथावाचक स्वामी चैतन्य कृष्ण, भक्त कृष्णा पांडे और पवन भट्टराई की विशेष सराहना की गई।

इस अवसर पर बबलू सिंह उर्फ डब्लू सिंह, अधिवक्ता विनोद सिंह, दिनेश यादव, राजेश शर्मा, पिंटू कुमार, संतोष राय, बजरंग कुमार, कृष्णा कुमार, छोटू पासवान, पुजारी आलोक कुमार उपाध्याय, संतोष उपाध्याय एवं सत्येंद्र यादव की भूमिका सराहनीय रही। भजनों के माध्यम से भगवान गणेश, हनुमान एवं शिव-पार्वती की महिमा का गुणगान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी अनिल यादव ने प्रस्तुत किया। स्वरांजलि सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू देवी एवं मैनेजिंग डायरेक्टर संगीत आनंद ने बताया कि संस्था लावारिस दिव्यांग जनों के बीच भोजन वितरण और गुमशुदा लोगों को उनके परिजनों से मिलवाने का कार्य भी करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here