विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
राजकीय बुनियादी विद्यालय सिरिसिया अड्डा चनपटिया पश्चिम चम्पारण बिहार में गांधी स्मृति और दर्शन समिति नई दिल्ली संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में हर घर तिरंगा यात्रा विधालय परिसर से निकाली गई जिसमें विधालय के सभी गांधियन शिक्षक एवम बच्चों ने भाग लिया तिरंगा यात्रा सिरिसिया नवका टोला , चवरा टोला , पूर्वी सिरिसिया टोला , नया बस्ती टोला, कामेश्वर नाथ मंदिर परिसर, आदि गांवों का भ्रमण करते बच्चे अपने हाथों में तिरंगा लिए हुए देशभक्ति नारे लगा रहे थे भारत माता की जय, तिरंगा हमारी शान हैं, भारत की पहचान हैं आदि नारों से माहौल बनाकर देश भक्ति का जुनून को जागृत कर रहें थे,तिरंगा यात्रा का समापन राजकीय बुनियादी विद्यालय सिरिसिया अड्डा के परिसर में किया गया तथा इसके पश्चात रंगोली प्रतियोगिता तथा नृत्य प्रतियोगता का आयोजन भी विद्यालय परिसर में किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में गांधीयन शिक्षक संजय कुमार राय, नितेश कुमार पाण्डेय, अंतिमा राय, राजेश कुमार महतो, सुनील कुमार, मनुलाल कुमार, पारस ठाकुर, विद्यालय समन्वयक सत्यंत कुमार , प्रधानाध्यापक अशर्फी राम आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।