सिवान बिहार से पंकज सिंह की रिपोर्ट

सिवान। भगवानपुर हाट थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को अवैध हथियार और मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में गोलू सिंह उर्फ़ अमित कुमार (22 वर्ष), पिता विश्वनाथ सिंह, और अभिषेक कुमार सिंह, पिता वीरेन्द्र सिंह, दोनों निवासी सरहरी, थाना भगवानपुर हाट, शामिल हैं। ये दोनों भगवानपुर हाट थाना कांड संख्या 154/25 के नामजद आरोपी हैं, जो हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे थे। पुलिस ने तलाशी के दौरान इनके पास से दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, आठ दशमलव आठ-नौ-शून्य मिलीग्राम स्मैक और तीन मोटरसाइकिल बरामद की हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और बरामद हथियार व मादक पदार्थ को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।