विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
15 अगस्त 2025 को फिल्म ‘शोले’ के 50 साल पूरे होने वाले हैं। ऐसे में हेमा मालिनी ने इस फिल्म को लेकर एक खास बात कही है।
अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की अदाकारी वाली फिल्म ‘शोले’ बॉलीवुड की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है। इस साल स्वतंत्रता दिवस पर, यह फिल्म अपनी रिलीज के 50 साल पूरे कर लेगी। हेमा मालिनी ने इस फिल्म के 50 साल पूरे होने पर एक खास बात कही है।
दूसरी ‘शोले’ बनना मुश्किल
फिल्म के बारे में बात करते हुए हेमा मालिनी ने एएनआई से कहा ‘हमें खुशी होती है। जब काम करना शुरू किया था तब मालूम नहीं था कि फिल्म इतनी बड़ी हिट होगी। अब 50 साल के बाद आप पार्लियामेंट में उसके बारे में सवाल पूछ रहे हैं। उस वक्त मुझे नहीं पता था कि हम पार्लियामेंट में आएंगे। वह वक्त अलग था। बस पिक्चर बन गई। दूसरी ‘शोले’ बनना मुश्किल है।
थिएटर में पांच वर्षों तक चली ‘शोले’
आपको बता दे शोले 15 अगस्त 1975 को रिलीज़ हुई थी। रमेश सिप्पी के द्वारा निर्देशित यह फिल्म मुंबई के मिनर्वा थिएटर में पांच वर्षों तक प्रदर्शित हुई। यह सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म थी।