छपरा में युवक ने 8 लोगों को मारा चाकू, ग्रामीणों की पिटाई से आरोपी की मौत

0
89

बिहार के सिवान से पंकज सिंह रिपोर्ट

  सारण में एक युवक द्वारा लगभग 8 लोगों पर चाकू से हमला किया गया है. जिसमें महिलाओं-पुरुषों के साथ-साथ दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा आरोपी युवक की जमकर पिटाई की गई. जिससे अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. ये मामला डीह छपरा गांव का है.घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद तरैया थाना की पुलिस समेत एसएसपी कुमार आशीष मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद सभी घायलों को तरैया अस्पताल में भर्ती कराया गया.सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है. घायलों में से एक बच्चा समेत दो लोगों की हालात खराब गंभीर होने से उन्हें सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया है.गंभीर घायलों में डीह छपरा गांव निवासी लाल बाबू गिरी का 5 वर्षीय बेटा अनीश गिरी, विकास महतो का 6 वर्षीय बेटा मोगल कुमार, डॉ. विपिन गिरी की 55 वर्षीय पत्नी सुनैना देवी, पंकज महतो की 40 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी, छिगन गिरी की 65 वर्षीय पत्नी सांवरिया देवी और सच्चिदानंद गिरी की 45 वर्षीय पत्नी रोमा कुंवर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here