शादमान शकील हैदर बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
8 अगस्त को अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन का शुभारंभ गृह मंत्री द्वारा सीतामढ़ी में नई रेल लाइन सेवा के प्रारंभ पर करेंगे। नए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन सीतामढ़ी से चलकर आनंद विहार तक जाएगी। जिसका बगहा में ठहराव है। इसी के उपलक्ष में गुरुवार को मॉर्निंग रोज पब्लिक स्कूल बगहा में अमृत भारत ट्रेन शुभारंभ के परिपेक्ष में पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल द्वारा पेंटिंग और राइटिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम विजेता दिव्यांशी द्वितीय विजेता अर्चना कुमारी त्रितीय अंकिता कुमारी को चुना गया। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार पांडे , वेलफेयर इंस्पेक्टर अमर वीर सिंह यादव पॉइंट्स मैन रवि कुमार प्रिंसिपल अरबी तिवारी मौजूद रहे। लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया। विजेता को 8 अगस्त को स्टेशन परिसर में शाम में अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आगमन माननीय लोगो द्वारा पुरुस्कृत किया जाएगा।