कड़ी सुरक्षा के बीच परसा डुमरिया में महावीरी अखाड़ा व झंडा मेला सम्पन्न ।

0
134

मजिस्ट्रेट व पैरा मिलिट्री फोर्स तथा दंगा नियंत्रण वाहन की हुई थी तैनाती।


बेतिया एसपी कड़ी निरीक्षण के साथ पल-पल की ले रहे थे खबर।


अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।

बुधवार के दिन मझौलिया प्रखंड क्षेत्र परसा पंचायत के डुमरिया गांव में कड़ी सुरक्षा के बीच महावीरी अखाड़ा मेला संपन्न हुआ ।उक्त बातों की जानकारी डी एसडीपीओ 01 विवेक दीप ने दी।उन्होंने बताया कि मंगलवार की संध्या असामाजिक तत्वों द्वारा आपसी सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया गया था। जिसमें लगभग दो दर्जन से अधिक के घायल हुए थे।उसी के मद्देनजर अभूतपूर्व सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। जिसमें पैरा मिलिट्री फोर्स सहित क्विक एक्शन टीम तथा भारी दलबल के साथ महावीरी अखाड़ा मेला शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।जिसमें दंडाधिकारी भी उपस्थित थे।कुल मिलाकर पूरा महावीरी अखाड़ा मेला शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया।पुलिस की ऐसी ऐसी व्यवस्था थी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता था ।इस मौके प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन ,अंचलाधिकारी राजीव रंजन,सदर इंस्पेक्टर विनोद कुमार, थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह,पैक्स अध्यक्ष पति कामेश्वर सिंह,उप सरपंच सुरेश यादव ,पूर्व मुखिया सुनील तिवारी श्री लाल शाह दीपू कुमार सतन साह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
बताते चले की जिला पुलिस कप्तान डॉक्टर शौर्य सुमन स्वयं पल-पल परसा डुमरिया में आयोजित महावीरी अखाड़ा झंडा मेला के अपडेट से अवगत हो रहे थे तथा पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे थे।
डुमरिया में आयोजित महावीरी अखाड़ा झंडा मेला के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में बेतिया एसपी की सराहनीय भूमिका को देखते हुए ग्रामीणों ने बेतिया एसपी के कुशल दिशा निर्देश एवं उचित पुलिस व्यवस्था को देखकर प्रशंसा करते हुए साधुवाद दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here