सघन चेकिंग अभियान में पुलिस को मिली सफलता, एक और अपराधी सलाखों के पीछे

0
21

रमेश ठाकुर – पश्चिम चंपारण,बिहार
दिनांक:- 04-08-2025

जनपद सीतापुर में अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत मानपुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर जनपद में चल रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। इस अभियान का उद्देश्य जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना और आपराधिक तत्वों पर नकेल कसना है।

कार्यवाही क्षेत्राधिकारी बिसवां के निकट पर्यवेक्षण में की गई, जहां थाना मानपुर की सक्रिय पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक शातिर अपराधी को अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान पप्पू लोनिया पुत्र स्वर्गीय मुरली निवासी ग्राम नकारा, थाना मानपुर, जनपद सीतापुर के रूप में की गई है।

अभियुक्त के पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर तथा एक अदद जीवित कारतूस बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु०अ०सं० 181/2025, धारा 25(1-B) आयुध अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर अपराधी है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चोरी, सेंधमारी और गिरोहबंदी जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। अभियुक्त के विरुद्ध दर्ज पुराने मुकदमों में मु०अ०सं० 353/2023, 356/2023, 387/2023 (धारा 380/411/457 भादवि) एवं मु०अ०सं० 393/2023 (धारा 401 भादवि) प्रमुख रूप से शामिल हैं।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही को अंजाम देने में थाना मानपुर की पुलिस टीम ने अत्यंत सजगता और सतर्कता दिखाई। टीम में उपनिरीक्षक श्री रमेश चन्द जायसवाल, उपनिरीक्षक श्री विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल शिवशंकर, हेड कांस्टेबल धीरज, कांस्टेबल रूपेश कुमार एवं कांस्टेबल विनीत कुमार सिंह सम्मिलित रहे।

जनपद पुलिस की यह कार्यवाही अपराधियों को स्पष्ट संदेश देती है कि कानून का उल्लंघन करने वालों के लिए जनपद में कोई स्थान नहीं है। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान से न केवल अपराधों पर अंकुश लगाया जा रहा है, बल्कि आम नागरिकों के बीच सुरक्षा की भावना भी सुदृढ़ हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here