37 वर्षों की सेवा के बाद हुए सेवानिवृत्त, नवगछिया में भव्य कार्यक्रम का आयोजन
विजयीपुर/गोपालगंज से शंकर जी की रिपोर्ट
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के उपनिरीक्षक सुधाकर यादव की सेवानिवृत्ति उपरांत विदाई सह सम्मान समारोह नवगछिया स्थित आरपीएफ कार्यालय परिसर में भावुक माहौल में संपन्न हुआ। मूल रूप से गोपालगंज जिला के विजयीपुर प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र भटनी थाना निवासी श्री यादव, बिहार के भागलपुर जिले अंतर्गत नवगछिया में तैनात थे। वे 37 वर्ष, 5 माह और 1 दिन तक उत्कृष्ट सेवा देने के बाद 31 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त हुए।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सोनपुर मंडल के सहायक सुरक्षा आयुक्त, नवगछिया प्रभारी निरीक्षक मनोज यादव, मानसी निरीक्षक, सहित रेलवे विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने श्री यादव को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान एक विशेष भावनात्मक क्षण तब आया जब श्री यादव की सुपुत्री अंजलि यादव ने मंच से अपने पिता को समर्पित भावपूर्ण वक्तव्य प्रस्तुत किया, जिसने समूचे वातावरण को भावुक कर दिया। इस अवसर पर गोपालगंज से आए पत्रकार शंकर जी, भाई धर्मेन्द्र यादव, पुत्र दिग्विजय यादव एवं शुभम यादव सहित पूरे परिवार ने इस यादगार पल में सहभागिता निभाई।समारोह में वक्ताओं ने सुधाकर यादव के कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और सद्भावना पूर्ण सेवा भाव को याद किया और उनके भविष्य के सुखद एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।