हरियाली तीज पर SSB परिसर में झूला, गीत और सम्मान का हुआ आयोजन

0
25

विकुमार शर्मा – बेतिया पश्चिम चंपारण,बिहार
दिनांक:- 27-07-2025

बेतिया – 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बेतिया के प्रांगण में रविवार को हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन बड़े ही उल्लास और भव्यता के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती अप्सरा मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। उनके स्वागत में वाहिनी कमांडेंट श्री नंदन सिंह मेहरा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से अभिनंदन किया। कार्यक्रम की शुरुआत संदीक्षा परिवार की महिलाओं द्वारा प्रस्तुत मधुर स्वागत गीत से हुई, जिसने माहौल को हर्षोल्लास से भर दिया। इसके उपरांत उप-कमांडेंट श्री नीलकांत ने मुख्य अतिथि का प्रेरणादायी परिचय प्रस्तुत किया, जिसमें उनके सामाजिक योगदान और महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए गए कार्यों को रेखांकित किया गया।

वाहिनी कमांडेंट श्री मेहरा ने इस अवसर पर 65 वाहिनी की गतिविधियों तथा संदीक्षा परिवार की सामाजिक-सांस्कृतिक पहल की जानकारी मुख्य अतिथि को दी। इसी क्रम में सशस्त्र सीमा बल के कार्यों पर आधारित एक लघु वीडियो भी प्रदर्शित किया गया, जिसे सभी ने सराहा। हरियाली तीज के अवसर पर पर्यावरण-संरक्षण का संदेश देते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती अप्सरा मिश्रा ने वृक्षारोपण किया और उपस्थितजनों से प्रकृति प्रेम के प्रति जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। इसके बाद संदीक्षा परिवार की महिलाओं ने झूला झूलकर और मुख्य अतिथि को झूला झुलाकर तीज महोत्सव की परंपरा को जीवंत किया।

वहीं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में श्रीमती मिश्रा ने 26 जुलाई विजय दिवस का उल्लेख करते हुए देश के शहीद जवानों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने संदीक्षा परिवार के बीच आकर स्वयं को गौरवांवित बताया और सभी को दीर्घायु, स्वस्थ और सुखमय दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं।उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘महिला आयोग आपके द्वार’ कार्यक्रम की जानकारी भी साझा की और बताया कि बेगूसराय, मधुबनी और सीतामढ़ी जिलों में दर्ज 6000 महिला उत्पीड़न मामलों में से लगभग 2500 मामलों का समाधान हो चुका है।

उन्होंने संदीक्षा परिवार को आश्वस्त किया कि किसी भी परेशानी की स्थिति में महिला आयोग सदैव उनके साथ खड़ा रहेगा। इस गरिमामय अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती अंजलिका कृति (भूमि सुधार उप समाहर्ता, बगहा), श्रीमती रश्मि रंजन (उप सभापति, नगर परिषद बगहा), श्रीमती श्वेता कुमारी (उप सभापति, नगर परिषद रामनगर), श्रीमती डेजी रानी (कशिश एनजीओ), द्वितीय कमान अधिकारी श्री कोजा राम लोमरोड़, उप-कमांडेंट श्री नीलकांत, सहायक कमांडेंट श्री रूपिन यादव एवं संदीक्षा परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम ने सामाजिक समरसता, नारी सशक्तिकरण और पर्यावरण चेतना का सुंदर संदेश देते हुए हरियाली तीज को एक यादगार पर्व के रूप में उकेरा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here