हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) ने धूमधाम से मनाया अपना 10वां स्थापना दिवस

0
76

रमेश ठाकुर – पश्चिम चंपारण बिहार
दिनांक:- 25-07-2025

दिनांक 24 जुलाई 2025 को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) ने पूरे प्रदेश में अपना दसवां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया। पार्टी के मुख्य कार्यालय पटना सहित बिहार के सभी जिला एवं प्रखंड मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

पटना स्थित मुख्य समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “हमारी पार्टी संघर्षों की उपज है, जिसकी नींव गरीबों की आवाज़ और अधिकार के लिए माननीय श्री जीतनराम मांझी जी ने रखी थी। यह पार्टी केवल सत्ता की नहीं, बल्कि सेवा की राजनीति करती है।”

डॉ. सुमन ने आगे कहा कि पार्टी का विस्तार अब बिहार के साथ-साथ कई अन्य राज्यों में भी हो चुका है। बिहार के सभी जिलों में संगठन सशक्त हो चुका है और देशभर में यह संगठन लगातार मजबूत होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि “देश के गरीब, वंचित और शोषित वर्ग हमारे संरक्षक जीतनराम मांझी जी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़ रहे हैं। आज हमारी पार्टी न केवल केंद्र और राज्य सरकार का हिस्सा है, बल्कि विधानसभा, विधान परिषद और आयोगों में भी हमारी भागीदारी है। यह हमारी सांगठनिक शक्ति और कार्यकर्ताओं के समर्पण का ही परिणाम है।”

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर बेहतर प्रदर्शन करेगी और मान्यता प्राप्त पार्टी का दर्जा प्राप्त करेगी।

इस मौके पर युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. कमाल परवेज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि संचालन युवा प्रदेश अध्यक्ष कुमार शुभम ने किया।

कार्यक्रम में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख नाम हैं –
पूर्व मंत्री एवं वर्तमान टेकारी विधायक डॉ. अनिल कुमार, सिकंदरा विधायक प्रफुल मांझी, बिहार संगठन प्रभारी राजेश रंजन, बीरेंद्र सिंह, रमेश सिंह, स्मिता शर्मा, देवेंद्र मांझी, मुकेश मांझी, रबिंद्र बाबा, अनिल राज, मनोज सिन्हा, आदित्य राज, महाराजा खान, कश्मीरी सिन्हा, और पंकज मालाकार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here