बिहार में बदलाव चाहिए शिक्षा और रोजगार चाहिए।

0
8

बच्चों के भविष्य और बिहार में बदलाव के लिए लिया गया संकल्प।

अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण, बिहार

करमवा पंचायत स्थित वार्ड नंबर 1 गोड़ा करमवा में जन सुराज पार्टी की जनसभा बेतिया विधानसभा की भावी प्रत्याशी रंजू कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जन सुराज की इस जनसभा में बिहार में बदलाव व शिक्षा और रोजगार तथा बच्चों के भविष्य के लिए वोट देने का संकल्प लिया गया।बेतिया विधानसभा की भावी प्रत्याशी रंजू कुमारी ने कहा कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर बिहार की बदहाली मजदूरों का पलायन भ्रष्टाचार महंगाई तथा बेरोजगारी से छुटकारा दिलाने के लिए बिहार में बदलाव के लिए लगभग 3 वर्षों से पैदल यात्रा करके बिहार वासियों को जागृत करने का प्रयास कर रहे हैं। बिहार में शिक्षा तंत्र बदहाली की स्थिति में पहुंच गया है। बिहार की गिनती गरीब और बदहाल राज्यों में होने लगी है।भावी प्रत्याशी रंजू कुमारी ने कहा कि इस बार बिहार में बदलाव शिक्षा और रोजगार तथा बच्चों के भविष्य के लिए संकल्प लेते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों को वोट देकर समृद्ध और विकसित बिहार के निर्माण में अपना अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है।


प्रदेश नेता नंदकिशोर कुशवाहा ने बताया कि जन सुराज पार्टी की सरकार बिहार में बनती है तो बिहार में युवाओं का पलायन बंद हो जाएगा। रोजी रोजगार की गारंटी दी जाएगी । वृद्धा पेंशन की राशि प्रति माह ₹2000 की जाएगी। सरकारी गारंटी पर महिलाओं को व्यवसाय करने के लिए चार प्रतिशत ब्याज पर लोन दिया जाएगा ।बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा देने की व्यवस्था की जाएगी तथा नगदी फसलों की खेती करने वाले किसानों के लिए मनरेगा योजना के द्वारा मजदूरों की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि जनता की आवाज है जन सुराज। इसका मतलब होता है जनता का सुंदर राज। श्री कुशवाहा ने कहा कि 94 लाख गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले बिहारियों को सरकार द्वारा घोषित राशि दिलाने के लिए आगामी 23 अगस्त को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। बिहार में जनता के लिए जन सुराज एक बेहतर विकल्प है जो उनका सर्वांगीण विकास कर सकती है। पश्चिम चंपारण प्रभारी रविंद्र ने बताया कि सही लोग सही सोच और सामूहिक प्रयास का प्रतीक है जन सुराज पार्टी। उन्होंने जनसभा में उपस्थित लोगों से आगामी 20 जुलाई को योगापट्टी में होने वाली विशाल जनसभा को सफल बनाने के लिए अपील किया तथा जनसभा में शामिल होने का न्योता दिया। इस जनसभा में जिला अध्यक्ष कमलेश प्रसाद प्रवक्ता सिकंदर चंद्रा युवा अध्यक्ष गौरव मिश्रा अखिलेश कुशवाहा संत कुशवाहा रामजी शाह नारायण मिश्र अनवर आलम नागेंद्र सिंह शांति देवी मालती देवी कांति देवी आशा देवी अमरावती देवी सरोज देवी प्रमिला देवी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here