शिक्षा के क्षेत्र में निजी विद्यालयों का है सराहनीय योगदान।

0
5


शिक्षा है अनमोल रतन,निजी विद्यालयों के लिए सरकार संचालन संबंधी सरल नियम बनावे।

अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।


रविवार को एम जी पब्लिक हाई स्कूल मझौलिया के प्रांगन में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन मझौलिया इकाई के द्वारा जिला सचिव अबदुल्लाह उर्फ अरशद सरहदी की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में मझौलिया प्रखण्ड विकास पदाधिकारी वरुण केतन, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी हफीजुर्रहमान तथा मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज पांडेय को एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने बारी बारी से शाल ओढ़ाकर और बुके देकर सम्मानित किया।
अपने संबोधन में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी वरुण केतन ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में निजी स्कूलों के सराहनीय योगदान को नाकारा नहीं जा सकता। निजी विद्यालय छात्रों की प्रतिभा पहचान कर उनके उत्तम भविष्य का निर्माण करने में सहायक होते हैं। प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी हफीजुर्रहमान ने कहा कि निजी स्कूलों के संचालक हमारे सहयोगी हैं दुश्मन नहीं। आप सभी ईमानदारी से स्कूल चलाएं और सरकारी आदेशों का पालन करें। मेरा सहयोग हमेशा आप के साथ रहेगा। कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार पांडे ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में निजी विद्यालयों के योगदान को कम नहीं आंका जा सकता है । शिक्षा क्षेत्र में निजी विद्यालय प्रतिभाओं को उचित प्लेटफार्म तक पहुंचाने का सराहनीय प्रयास कर रहे हैं। सरकार को चाहिए कि निजी विद्यालयों के संचालन संबंधी नियमों को सरल बनावे ताकि निजी विद्यालय पूरे दमखम के साथ शिक्षा की ज्योति को ज्योतिर्मान बनाए रख सके।जिला सचिव अबदुल्लाह उर्फ अरशद सरहदी ने कहा कि प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को मैं भरोसा दिलाता हूं कि प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन का प्रत्येक सदस्य सरकारी आदेशों का पालन करता रहेगा।
जिला सचिव अबदुल्लाह ने निजी स्कूलों के संचालकों से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द प्रोग्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें।
जिला कोषाध्यक्ष सनत कुमार होत्री ने समापन भाषण देते हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया।
इस मौके पर अमरूल आलम, सूरज कुमार, अफरोज आलम, मो अशरफ, राजू कुमार, चंदन गिरी, मंटू कुमार, शमशाद आलम, शाहबाज आलम , साजिद आलम के साथ साथ प्रखण्ड के अन्य निजी स्कूलों के संचालक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here