गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मांझागढ़ / गोपालगंज । गुरुवार की रात्री करीब सात बजे सिवान के परवेज आलम के पुत्र दानिस बाइक से अपने रिस्तेदारी मेंअपने साथी कैफ के साथ मांझागढ़ थाना क्षेत्र गौसिया डुमरिया जा रहा था ।इसी बीच डुमरिया गौसिया गांव के माया साह की तीन वर्षीय पोती बाइक की चपेट में आ गयी । जिसके कारण पोती घायल हो गई घटना घटते ही परिजनों ने बाइक सवार को पकड़ कर खम्भे में रस्सी से बांध कर जमकर लाठी डंडे से पिटाई करने लगे घटना की सूचना मिलते मांझागढ़ पुलिस ने घटना स्थल पर पहुचकर बाइक सवार को अपनी सुरक्षा में लेते हुए जख्मी बाइक सवार को मांझा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेजाकर इलाज कराकर बाइक सवार जान बचाने के साथ घटना की जांच कर रही है । दानिस के साथी कैफ घटना घटते ही बाइक से कूदकर भागते हुए परिजनों की पिटाई बच गया ।