गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मांझागढ़/ गोपालगंज , बिहार में होने वाले बिधान सभा चुनाव के मद्देनजर विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य जोड़ शोर से चल रहा है। बताते चले कि मांझा प्रखण्ड अंतर्गत 1लाख 65 हजार मतददाता वर्तमान में मतदाता सूची के अनुसार है । जिसका विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य बी एल ओ के द्वारा घर घर जा कर किया जा रहा है ।

विशेष मतददाता पुनरीक्षण के तहत वर्तमान में मतदाता अपने अपने डॉकमेन्ट देगे जिससे यह पता चल पाएगा कि कितने मतदाता यहाँ रह रहे है तथा कितने मतदाता देश से बाहर एवं अन्य राज्य में रह रहे है । तथा विदेश में रह रहे है । और कितने मतदाता की मृत्यु हो चुकी है । और कितने नए मतदाता का नाम जोड़ना है । इस कार्य मे शिक्षक और कृषि सलाहकार , तथा विकास मित्र , जीविका , एवं आंगनबाडी सेविका भी बी एल ओ का सहयोग कर रही है ।