विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
भारत सरकार के पुर्व नौकरशाह तथा बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक अपने चंपारण दौरे है जहां वो बगहा और नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे है तथा लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम कर रहे है। इस कड़ी में उनके पैतृक निवास स्थान बड़गो में प्रतिदिन सुबह में जनता दर्शन में सैकड़ों लोग आते है जहां एपी पाठक उनकी समस्याएं सुनते है तथा उसका निराकरण करते है। समाजसेवी एपी पाठक अपने बगहा भ्रमण के क्रम में गंडक नदी क्षेत्र का दौरा किए जहां भविष्य में होनेवाले कटाव का निरोधी कार्यक्रम हेतु रूपरेखा का अवलोकन किए और प्राधिकृत अधिकारियों से बात किए तथा वस्तुगत व अवलोकित स्थलों की सूचना आदान प्रदान किए।
आपको बताते चलें कि एपी पाठक पिछले एक दशकों से अधिक समय से चंपारण की बाढ़ में विनाशकारी नदियों की बरसात पुर्व दौरा करते है और उसके द्वारा नुकसान और उसकी रोकथाम आदि कार्यों तथा प्रयत्नों का मूल्यांकन करते है और पर्यवेक्षण करते है। किसानों की समस्याओं , बाढ़ से नुकसान हुए फसलों,सड़कों ,नालों और केंदित बाजारों का अवलोकन कर एपी पाठक प्रभावित किसानों के मुआवजे तथा उनकी बेहतरी के लिए लगातार काम करते है। ऐसे सैकड़ों उदाहरण है जिसमें एपी पाठक के प्रयत्नों से हजारों किसानों ,उनके समूहों आदि का कायाकल्प हुआ है तथा उन किसानों,प्रभावितों और समूहों को लाभ हुआ है। हमारे संवाददाताओं से एपी पाठक ने बातचीत के क्रम में बताया कि चंपारण में हर साल बाढ़ से लाखों हेक्टेयर फसलें बर्बाद होती हैं तथा चंपारण के किसानों की आमदनी भी राष्ट्रीय स्तर से काफी कम है इसलिए बाढ़ पुर्व तैयारियों आदि का जायजा लेना और उस समस्या की पहचान कर उसकी निराकरण करना समाज के लिए बेहतरी है,और वो इसको आजीवन करते रहेंगे।