या हुसैन के नारे के साथ बगहा में दसवीं मोहर्रम ताजिया जुलूस सम्पन्न

0
4

बगहा अनुमंडल नगर व ग्रमीण जगहों पे प्रशासन की देख रूप में निकला ताजिया जुलूस

शादमान शकील हैदर बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा अनुमंडल के कई जगह पर शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम का जुलूस प्रशासन की देखरेख में रविवार को निकाला । डुमवलिया मस्जिद के इमाम मुफ्ती अब्दुल मजीद ने बताया कि इराक़ के कर्बला के मैदान में पैगम्बर मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन एवं उनकी 72 साथियों को यज़ीद की फैज ने शाहीद कर दिया। जिसकी याद में हम सभी ताज़िया जुलूस निकलते है। आज दसवीं मोहर्रम यानी यौम- में – आशूरा और इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना भी है। कर्बला के मैदान की लड़ाई इस्लाम को बचने के लिए हुई। बगहा अनुमंडल के नगर व ग्रामीण स्थानो पर ताजिया जुलूस निकाला। “या हुसैन” के नारों से मोहर्रम जुलूस निकाला और लोगों ने इमाम हुसैन के अलम के झंडे को ले कर दसवीं मोहर्रम में याद किया। जुलूस डुमवलिया के ऊर्दू स्कूल में डुमवलिया, नरईपुर , कैलाशनगर, पाठखौली आदि जगहों के लोगों ने ताजिया जुलूस में जमा हुए। वही बगहा एक मे भी मोहर्रम का जुलूस निकाला। सभी लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रशाशन की देख रेख में मोहर्रम मनाया। इस मौके पर मोहम्मद इमरान, भोला, नसीम, मुन्ना , सद्दाम हुसैन सुनील गोविंद अरविंद ने मोहर्रम जुलूस में भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here