गोपालगंज बिहार से सुदीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मांझागढ़/ गोपालगंज । झाड़ी में छिपा कर रखे गए 207 लीटर अंग्रेजी शराब को मांझागढ़ पुलिस ने बरामद करते हुए शराब बरामद कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है ।बताते चले कि मांझागढ़ थाना प्रभारी राजीव रंजन सिंह को गुप्त सूचना मिला कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र झझवा चौड़ के झाड़ी में भारी मात्रा शराब सलाई करने हेतु छिपा कर रखा गया है ।सूचना मिलते ही मांझागढ़ पुलिस ने थाना प्रभारी के नेतृत्व में, करवाई करते हुए झझवा चौड़ में छापेमारी कर झाड़ी में छिपाए गए 207 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद कर शराब कारोबारी को पहचान कर गिरफ्तार करने प्रयास कर रही है।