प्रखंड बीस सूत्री समिति की हुई पहली बैठक आयोजित

0
109

अजय गुप्ता भितहा पश्चिम चंपारण

भितहा–भितहा में प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति कि पहली बीससुत्री अध्यक्ष मुन्ना सिंह कि अध्यक्षता में बैठक शुरू कि गयी जिसमें बैठक कि कार्यवाही का संचालन बीडीओ मनोज कुमार पंडित द्वारा किया गया।जिसमें बैठक कि कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए बारी बारी से बैठक में उपस्थित लोगों का परिचय किया गया।परिचय उपरांत सभी विभागों से एक एक करके चर्चा किया गया।जिसमें पीएचडी विभाग के द्वारा नल-जल के द्वारा ठीक नहीं कराये जाने कि बात सदस्यों द्वारा रखी गयी जिसमें पीएचडी विभाग के जेई द्वारा 40 योजनाओं को ठीक कराने कि बात कही गयी जिसका सदस्यों द्वारा विरोध किया गया कि अभी कहीं पर ठीक से संचालित नहीं हो गया जिसपर पीएचडी विभाग के जेई उतावला होकर सदन में बोलने लगे जिसमें सदन द्वारा जेई को सलीके से जबाब देने कि नसीहत दी गयी।वहीं उपस्थित सदस्यों द्वारा डीहीपकडी पंचायत में कृषि पोल नहीं लगाने कि बात उठायी गयी जिसपर बिजली विभाग के जेई द्वारा जबाब देते हुए कहा गया कि जहां जहां कृषि पोल नहीं लगा है आप लोग अस्वस्थ रही ये वहा पोल लगाया जायेगा और हर खेत में बिजली पहुंचाया जायेगा।वहीं सोलर लाइट के जगह परिवर्तन को लेकर सदन में आवाज उठाई गयी जिसमें बीडीओ श्री पंडित द्वारा बताया गया कि दो बर्ष पुर्व से सोलर लाइट लगाने के लिए जगह चयनित हुई है उसी जगह लगाना है अगर वर्तमान समय में जगह परिवर्तन किया जा रहा है तो इसकी जांच होगी ।वहीं सदस्यों द्वारा सरकारी जमीन के अतिक्रमण का मुद्दा उठाया गया जिसपर सीओ द्वारा संज्ञान लेते हुए अविलम्ब कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया गया।बीएचओ छबिला यादव कभी भी कार्यालय नहीं आने का मुद्दा उठाया गया जिससे किसानों के बीच केला बीज ससमय वितरण नहीं होने कि बात कही गयी।बीएच एम रंजन कुमार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भितहा में एक्सरे सहीत इसीजी ,सीवीसी आदि जांच कि सुविधा होने कि बात बताई गयी।श्रम पदाधिकारी द्वारा श्रमिकों का श्रम कार्ड बनवाने तथा उससे मिलने वाले लाभ के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।वहीं श्रम पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि यदी प्रवासी मजदूर किसी दुसरे राज्य में काम करते हुए मरता है तो सरकार द्वारा उसे 2 लाख रूपया दी जाएगी तथा आंशिक विकलांग हुआ हो तो 50 हजार पुर्ण विकलांग हुआ हो तो 1 लाख तक दिया जायेगा।प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को एक माह से प्रखंड मुख्यालय में नहीं आने कि बात सदन द्वारा उठाया गया।जिसमें फसल क्षति के सम्बन्ध में जानकारी मांगे जाने पर बीडीओ रमेश कुमार के द्वारा बताया गया कि फसल क्षति कि राशि सिर्फ पांच पंचायतों में आयी है जिसमें खैरवा में 222,हथुअहवा में 475, परसौना मे 75,डीहीपकडी 350,भुइधरवा पंचायत में 40 किसानों के खातों में राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी जा चुकी है।वहीं सदन द्वारा अन्य सभी योजनाओं पर बारी बारी से चर्चा किया गया।बैठक में सीओ मनोरंजन शुक्ला, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मनोरंजन कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अमरनाथ राम,सहित सांसद प्रतिनिधि ललन कुशवाहा, प्रमुख प्रतिनिधि संजय निषाद,सहीत सभी विभागों के पदाधिकारी,कर्मी,और बीससुत्री उपाध्यक्ष संजय मिश्रा,बीससुत्री सदस्य रविन्द्र यादव, बृजेश कुमार सिंह,अनिल जयसवाल साबिर अहमद,आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here