एपी पाठक का चंपारण दौरा : जनसंवाद, जनसमस्या और समाधान की पहल

0
127

रमेश ठाकुर – पश्चिम चंपारण,बिहार
दिनांक:- 18-06-2025

बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक तथा भारत सरकार में वरिष्ठ पद पर सेवाएं दे चुके श्री एपी पाठक इस माह एक बार फिर चंपारण के दौरे पर रहेंगे। सामाजिक सरोकार, जनसमस्याओं के समाधान और लोक जुड़ाव के उद्देश्य से यह यात्रा 18 जून से 24 जून 2025 तक जारी रहेगी। उनका यह दौरा नरकटियागंज एवं बगहा विधानसभा क्षेत्र के कई हिस्सों को कवर करेगा। आइए जानते हैं दिनवार कार्यक्रम:

➡️ 18 जून 2025 (मंगलवार):
श्री एपी पाठक दिल्ली से चंपारण पहुंचेंगे। इस दिन उनका नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र के देवराज गांव तथा शहरी क्षेत्रों में भ्रमण का कार्यक्रम है। वे जनसंपर्क अभियान के तहत आम लोगों से मिलेंगे, उनका हालचाल लेंगे और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

➡️ 19 जून 2025 (बुधवार):
इस दिन श्री पाठक नरकटियागंज के थरुहट क्षेत्र एवं आस-पास के दर्जनों गांवों का दौरा करेंगे। ग्रामीणों से मुलाकात कर वे सामाजिक विकास, बुनियादी समस्याएं तथा सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर संवाद करेंगे।

➡️ 20 जून 2025 (गुरुवार):
श्री पाठक नरकटियागंज के सीमावर्ती (बॉर्डर) क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे। सीमावर्ती गांवों में अक्सर मूलभूत सुविधाओं की कमी रहती है, इसको लेकर वे वहां के लोगों से संपर्क साधेंगे और उनकी समस्याएं जानकर समाधान का भरोसा दिलाएंगे।

➡️ 21 जून 2025 (शुक्रवार):
इस दिन वे बगहा विधानसभा क्षेत्र के थरुहट बहुल इलाकों में भ्रमण करेंगे। यह क्षेत्र जनजातीय समाज की बहुलता वाला है, जहां श्री पाठक समाज के लोगों से संवाद कर उनके अधिकारों, विकास योजनाओं और शिक्षा-स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

➡️ 22 जून 2025 (शनिवार):
बगहा अनुमंडल क्षेत्र में गरीबों की समस्याएं, विशेषकर मनरेगा जॉब कार्ड, मजदूरी भुगतान एवं रोजगार गारंटी से संबंधित मामलों को लेकर वे अनुमंडल स्तरीय अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा, वे बगहा क्षेत्र का दौरा भी करेंगे।

➡️ 23 जून 2025 (रविवार):
श्री एपी पाठक इस दिन फिर से नरकटियागंज के देवराज क्षेत्र का दौरा करेंगे और बाद में बगहा विधानसभा के पत्तीलार एवं आसपास के गांवों में जनसंपर्क करेंगे। वे ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी जरूरतों और कठिनाइयों को समझेंगे, और अपनी संस्था के माध्यम से मदद का आश्वासन देंगे।

➡️ 24 जून 2025 (सोमवार):
अपने विस्तृत दौरे के अंतिम दिन वे बगहा विधानसभा क्षेत्र का पुनः भ्रमण करेंगे। इसके उपरांत वे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। परंतु उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि अगले सप्ताह वे फिर से चंपारण लौटेंगे और विकास व संवाद की इस यात्रा को आगे बढ़ाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here