जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमले में हुई नेपाली युवक की मौत।

0
164

हमले में मारा गया नेपाल के बुटवल निवासी के पार्थिक शरीर को त्रिवेणी के संगम घाट पर किया गया अंतिम संस्कार।

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट

बिति मंगलवार को जम्मू-काश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमला में मारा गया नेपाल के बुटवल निवासी सुदीप के शव का अंत्येष्टि गुरुवार को त्रिवेणी के संगम तट पर किया गया। जम्मू-कश्मीर से सुदीप के शव को हवाई जहाज से नई दिल्ली होते हुए लखनऊ लाया गया। फिर लखनऊ से एंबुलेंस के द्वारा उत्तर-प्रदेश के सोनौली बॉर्डर तक लाया गया। सोनौली बॉर्डर पर सुदीप के शव को लेने सुदीप के चाचा तथा बुटवल के वार्ड नंबर 14 के वार्ड अध्यक्ष दधीराम न्यौपाने सहित पूरा परिवार पहुंचा था। सोनौली बॉर्डर से सुदीप के शव को बुटवल महानगरपालिका के प्रमुख खेमराज पांडे,रुपंदेही के जिलाधिकारी वासुदेव घिमिरे तथा रुपंदेही के एस पी रंजीत सिंह राठौर के निगरानी में संदीप के घर बुटवल के कालिकानगर स्थित उनके घर पर लाया गया। सुदीप के शव को देखते ही उनके परिजनों तथा स्थानीय निवासियों में कोहराम मच गई। आखिरकार सुबह 10 बजे बुटवल से त्रिवेणी के लिए शव यात्रा को शुरू किया गया। और त्रिवेणी घाट पर भारी सुरक्षा के बीच सुदीप के शव का अंत्येष्टि कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here