72 घंटे का अखंड अष्टयाम को लेकर 501 कुंवारी कन्याओं ने गंडकी नारायणी नदी से की जलबोझी।

0
65

वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट

वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र स्थित भेड़िहारी बंगाली कॉलोनी में बुधवार से 72 घंटे का अखंड अष्टायम की शुरुआत हुई। अष्टयाम की शुरुआत से पूर्व में 501 कन्याओं में नारायणी गंडकी के कालीघाट से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलबोझी कर भेड़िहारी बंगाली कॉलोनी स्थित अष्टजाम स्थल तक पहुंची।इस अष्टयाम का आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है। अष्टयाम के आयोजन में दुर्गा पूजा सेवा समिति की अहम भूमिका है।इस बाबत जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष बिमल अधिकारी ने बताया कि 72 घंटे तक हरिनाम संकीर्तन में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की निःशुल्क व्यवस्था की गई है।इस अष्टयाम का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र सहित देश में अमन, चैन,सुख शांति और आपसी भाईचारे को कायम करना है।इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष शंकर मजूमदार,सचिव तापस टैगोर और बिरजू, उपसचिव निखिल दास और अभिनाश साह, कोषाध्यक्ष श्याम साह और पिंटु कर, सदस्यों में शक्ति गणपति, आशुतोष, पंकज,निताई ,हेमंत देव के अलावा सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here