वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक 5 साल के मासूम बच्चे ने खेलते-खेलते गलती से पांच रुपए का सिक्का निगल लिया। इस छोटी सी लापरवाही से बच्चे की जान पर बन आई। दरअसल बच्चे को अचानक गले में तेज दर्द होने लगा जिससे घबराए माता-पिता उसे तुरंत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वाल्मीकि नगर लेकर पहुंचे। मां ने बच्चे के मुंह से सिक्का निकालने की कोशिश की मगर सिक्का नहीं निकला और उसकी हालत बिगड़ने लगी। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे बगहा रेफर कर दिया। बगहा के चिकित्सक ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे गोरखपुर रेफर कर दिया है। जहां मासूम के पेट से सिक्का निकालने की कोशिश की जा रही है। मामला थाना क्षेत्र के ई टाइप कॉलोनी का है। यहां के निवासी प्रीतम राम का पांच वर्षीय पुत्र आयुष अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था।इसी दौरान वहां पड़े पांच रुपये के सिक्के को उसने मुंह में डाल लिया। बड़ी बहन ने मां से शिकायत की कि आयुष ने सिक्का मुंह में डाल लिया है। यह सुनकर मां दौड़ी और उसके मुंह से सिक्का निकालने की कोशिश की। सिक्का निकलने के बजाय गले के अंदर जाकर फंस गया। आनन फानन में परिवार के लोग उसे अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वाल्मीकिनगर ले गए। यहां डॉक्टरों ने सिक्का निकालने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली तो उसे बेहतर इलाज के लिए पहले बगहा फिर गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। इस बाबत आयुष के पिता प्रीतम राम ने बताया कि बच्चे का इलाज चल रहा है हालांकि सिक्का गले से होते हुए पेट में पहुंच गया है। फिलहाल आयुष खतरे से बाहर है।