वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट

महात्मा गांधी सेवा आश्रम, जौरा (म०प्र०) एवं एच०डी०एफ०सी० के संयुक्त तत्वावधान में सक्षम परियोजना के तहत प.चंपारण के प्रखंड बगहा-2 के अंतर्गत वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के 6 गांवों में शनिवार को 25 किसानों के बीच मोटे अनाज (चेत्रा, ज्वार एवं खीरा के वीज) का वितरण किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को मिलेट अंतर्फसल का एक आदर्श मॉडल विकसित करने का प्रयास करना है। महात्मा गांधी सेवा आश्रम एवं एच०डी०एफ०सी० के द्वारा इन क्षेत्रो चरघरिया गांव में 3, संतपुर गांव में 5, रमपुरवा- लक्ष्मीपुर गांव में- 5 एवं ठाड़ी गांव में-7 लोगों के बीच बीज बांटा गया। यह कृषि पद्धति के प्रति जागरूकता एवं मिलेट अंतफसल के माध्यम से एक सकारात्मक परिवर्तन के प्रति एक सार्थक कदम बढ़ाया जा रहा है। क्लस्टर कोऑर्डिनेटर धनंजय द्विवेदी ने किसानों से इस संबंध में बात की।तथा किसानों को खेती की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तृत रूप से चर्चा किया। इस अवसर पर सभी परियोजना कार्यकर्ताओं का प्रयास सराहनीय रहा ।