भितहा के पूर्व जिला पार्षद एवं वरिष्ठ समाजसेवी शिवनाथ प्रसाद का आकस्मिक निधन

0
40

भितहा पश्चिम चंपारण से अजय गुप्ता की रिपोर्ट


भितहा क्षेत्र के पूर्व जिला पार्षद और हथुअहवा पंचायत से लगातार 20 वर्षों तक निर्विरोध सरपंच रहे वयोवृद्ध समाजसेवी, बिनही निवासी शिवनाथ प्रसाद का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। इस संबंध में जानकारी उनके पोते व समाजसेवी अजय कुशवाहा ने दी।
शिवनाथ प्रसाद अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में सादगी, ईमानदारी और निस्वार्थ जनसेवा के लिए व्यापक रूप से जाने जाते थे। उन्होंने पंचायत से लेकर जिला स्तर तक जनहित के अनेक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व में हथुअहवा पंचायत ने विकास के कई महत्वपूर्ण पड़ाव तय किए।
उनके निधन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया। लोगों ने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here