हथुअहवा पंचायत सरकार भवन में विकास कार्यों को लेकर अहम बैठक, योजनाओं की समीक्षा और जनसमस्याओं पर मंथन

0
33

भितहा पश्चिम चंपारण से अजय गुप्ता की रिपोर्ट

भितहा प्रखंड के हथुअहवा पंचायत सरकार भवन में बुधवार को पंचायत के सर्वांगीण विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता एवं पंचायत सचिव राजबली राम ने संयुक्त रूप से की। इसमें पंचायत के वार्ड सदस्य, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायत क्षेत्र में संचालित एवं प्रस्तावित विकास योजनाओं की समीक्षा करना तथा जनसमस्याओं के समाधान के लिए ठोस रणनीति तैयार करना रहा। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता ने कहा कि पंचायत का समग्र विकास जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से ही संभव है। सभी को मिलकर योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
उन्होंने सरकार द्वारा संचालित नल-जल योजना, सड़क निर्माण, नाली सफाई, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन तथा स्वच्छता अभियान पर विशेष जोर देते हुए इनके प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन की आवश्यकता बताई।
वहीं पंचायत सचिव राजबली राम ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इसके लिए पारदर्शिता, समयबद्धता और जवाबदेही अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित लोगों से योजनाओं के कार्यान्वयन में सहयोग की अपील की।
बैठक के अंत में ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया गया।बैठक में वार्ड सदस्यों ने भी खुलकर अपनी बात रखी। कुछ सदस्यों ने खराब सड़कों, जर्जर नालियों, पेयजल संकट और स्ट्रीट लाइट जैसी समस्याओं को उठाया। वहीं, कुछ अन्य सदस्यों ने स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार से जुड़े मुद्दों पर ध्यान आकर्षित कराया। ग्रामीणों ने भी विकास कार्यों की जानकारी के लिए पंचायत स्तर पर नियमित बैठकों के आयोजन की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here