रामनगर में पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की 31वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई।

0
23

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

प्रखंड के मुजरा रामनगर स्थित आरुषि विद्या निकेतन विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह जी की 31वीं पुण्यतिथि श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय समाजसेवी प्रदीप कुमार शर्मा ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता एवं राष्ट्रीय जनता दल के नेता रामाकांत शमी (पूर्वी चंपारण) उपस्थित रहे, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिवक्ता सुनील कुमार शर्मा, अजीत कुमार शर्मा (व्यवसायी, अरेराज), छोटेलाल शमी (कोलुहुआ), अर्जुन राम (बांसगांव), भत्रुधन ठाकुर सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह जी के जीवन, संघर्ष और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों एवं पदचिह्नों पर चलकर समाज की उन्नति और प्रगति के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में भूलन शर्मा, किशोर शर्मा, घनश्याम शर्मा, विकास कुमार, बिजेंद्र शर्मा, विजय कुमार शर्मा सहित समाज के अनेक प्रबुद्ध एवं गणमान्य लोगों द्वारा स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here