भितहा पश्चिम चंपारण में अजय गुप्ता की रिपोर्ट
बुधवार को प्रखंड भितहा अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय जिगनही के प्रांगण में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों की शैक्षिक प्रगति, स्वास्थ्य, पोषण एवं एनीमिया की रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अभिभावकों के साथ विस्तार से चर्चा की गई।
संगोष्ठी में प्रभारी प्रधानाध्यापक सतीश कुमार यादव एवं शिक्षा सेवक श्री जितेंद्र राम ने बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष जोर देते हुए अभिभावकों से नियमित सहयोग की अपील की। उन्होंने बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य और पोषण पर ध्यान देने की आवश्यकता बताई।
कार्यक्रम में अभिभावकों उस्मान अली, रामप्रवेश गोंड, प्रभावती देवी, सीता देवी, रेणु देवी, विजय शर्मा, कन्हैया बैठा, राम रतिया देवी, मंताज अली, माया देवी सहित अन्य लोगों ने भाग लिया और अपने सुझाव भी रखे।
संगोष्ठी के माध्यम से विद्यालय और अभिभावकों के बीच समन्वय को और मजबूत करने का प्रयास किया गया।






