दो बाईकों की आमने-सामने भिड़ंत में दोनों बाइक सवार घायल

0
2

वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा चौक पर गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। दोनों बाइक सवार वाल्मीकिनगर के टंकी बाजार व विजयपुर के निवासी बताये जा रहे हैं । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घायलों में इम्तियाज कुरैशी पिता अलीम कुरैशी विजयपुर 3 आरडी पुल निवासी एवं मुन्नीलाल साह उम्र लगभग,60 वर्ष की हालत नाजुक बताई गई है।

मुन्नीलाल साह के मुंह और कान से खून निकल रहा था। जिसको देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया। वहीं इम्तियाज कुरैशी को उठने बैठने में परेशानी हो रही थी, और वह बोल नहीं पा रहा था। टक्कर इतना जोरदार था की दोनों बाइक सवार घटनास्थल पर बेहोशी की हालत में पड़े थे। आनन फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here