रमेश ठाकुर – पश्चिम चंपारण,बिहार
दिनांक:- 25-12-2025
सुशासन दिवस के अवसर पर बामेती सभागार, पटना में “जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान—नवाचार किसानों की राज्य स्तरीय संगोष्ठी” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय कृषि मंत्री, बिहार राम कृपाल यादव ने किया। यह संगोष्ठी पटना सहित राज्य के सभी प्रखंडों में एक साथ आयोजित हुई, जिसमें बड़ी संख्या में किसान, युवा और कृषि विशेषज्ञ जुड़े। कृषि मंत्री ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि “किसान समृद्ध होगा, तभी राष्ट्र समृद्ध होगा” का विचार आज भी हमारी कृषि नीति का मूल आधार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए “जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान” के संदेश के अनुरूप सरकार अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा दे रही है।

मंत्री ने स्पष्ट कहा कि किसान केवल अन्नदाता नहीं, बल्कि देश की रीढ़ हैं। किसानों को परेशान करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी और सरकार हर परिस्थिति में किसानों के साथ खड़ी है।उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लागू कृषि रोडमैप की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार ने धान, गेहूँ, मक्का के साथ फल–सब्जी, मखाना और लीची उत्पादन में राष्ट्रीय पहचान बनाई है। प्रधान सचिव पंकज कुमार ने कहा कि तकनीक आधारित समाधान, किसान कॉल सेंटर, ईज ऑफ एग्रीकल्चर और युवाओं की भागीदारी से बिहार की कृषि को नई ऊँचाइयों पर ले जाया जा सकता है।संगोष्ठी में किसानों ने अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।






