लछनौता पंचायत से मुखिया पद के भावी प्रत्याशी होंगे मुन्ना राम

0
4

गौनहा से अजय कुमार दुबे भारद्वाज की रिपोर्ट

गौनाहा प्रखंड के पोहरा लछनौता पंचायत में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी कड़ी में पंचायत के वार्ड संख्या 11 के चर्चित समाजसेवी और शिक्षित मुन्ना राम ने मुखिया पद के लिए भावी प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है। मुन्ना राम लंबे समय से सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं और पंचायत क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, स्वच्छता और गरीबों की मदद जैसे मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। उनके द्वारा किए गए कार्यों से पंचायत के लोगों में उनके प्रति विश्वास और समर्थन लगातार बढ़ रहा है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मुन्ना राम एक सरल, मिलनसार और जनसमस्याओं को समझने वाले व्यक्ति हैं। वे हर वर्ग के लोगों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनते और समाधान का प्रयास करते हैं। इसी वजह से युवा, बुजुर्ग और महिलाएं भी उन्हें मुखिया पद के लिए एक मजबूत विकल्प मान रही हैं। मुन्ना राम ने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो वे लछनौता पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम करेंगे। पंचायत में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता होगी। लछनौता पंचायत में अब मुखिया चुनाव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है और आने वाले दिनों में राजनीतिक गतिविधियों में और तेजी आने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here