वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र में स्थित पंचायत लक्ष्मीपुर रामपुरवा, वाल्मीकिनगर,चंपापुर गानौली, व संतपुर सोहरिया के पंचायत भवन मे सुशासन सप्ताह के प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत भारत सरकार और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार विशेष शिविर का आयोजन कर त्वरित कार्यवाई करते हुए समस्याओं का समाधान ऑन द स्पॉट किया जा रहा है। सरकार के इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओ को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के साथ साथ समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। बताते चले की इसी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को पंचायत सरकार भवन संतपुर सोहरिया, वाल्मीकिनगर,लक्ष्मीपुर रामपुरवा व चंपापुर गानौली मे विशेष शिविर लगाया गया। इस शिविर के माध्यम से जन समस्याओं और आवेदनों की प्राप्ति एवम उनका मौके पर ही त्वरित निवारण,योजनाओ का लाभ,लंबित मामलों की समीक्षा,ऑनलाइन सेवाएं, सुशासन शपथ आदि तरीके से निदान किया जा रहा है।






