बिहार के सिवान से पंकज सिंह की रिपोर्ट
सिवान से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कानून का रखवाला ही कानून बेचते हुए पकड़ा गया।
एक आपराधिक मामले से नाम हटाने के बदले 40 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे दारोगा को निगरानी विभाग की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित से लगातार घूस की मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत निगरानी विभाग से की गई थी। शिकायत की सत्यता जांचने के बाद निगरानी की टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही आरोपी दारोगा ने 40 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर लिए, टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आरोपी दारोगा से पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।यह कार्रवाई एक बार फिर साफ संदेश देती है कि भ्रष्टाचार करने वालों पर निगरानी विभाग की पैनी नजर है और कानून से ऊपर कोई नहीं।






