बगहा के रजवटीया मेला में 468 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद।

0
53

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बिहार में पूर्ण से शराबबंदी लागू होने के बावजूद अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आम बोलचाल की कहावत “तू डाल-डाल, तो मैं पात-पात” शराब तस्करों की कार्यशैली पर पूरी तरह सटीक बैठती है। पुलिस की लगातार छापामारी, निगरानी और सख्त कार्रवाई के बावजूद शराब माफिया नए-नए तरीकों से अवैध धंधे को अंजाम दे रहे हैं।
इसी क्रम में पुलिस जिला बगहा द्वारा शराब तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की गई है। दिनांक 22 दिसंबर 2025 को पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत रजवटीया मेला घाट के आसपास भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब को छिपाकर रखा गया है, जिसे आगे तस्करी के लिए ले जाने की तैयारी की जा रही है।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर बगहा नगर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रजवटीया मेला घाट के पास संदिग्ध स्थानों पर गहन तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान पुलिस ने मौके से 468 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसे तस्करों द्वारा सुनसान इलाके में छिपाकर रखा गया था।
हालांकि, पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही तस्कर अंधेरे और इलाके की भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे। पुलिस का मानना है कि यह शराब किसी संगठित तस्करी गिरोह द्वारा लाई गई थी, जिसे स्थानीय स्तर पर खपाने या अन्य जिलों में भेजने की योजना थी।
इस संबंध में बगहा थाना में मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा फरार तस्करों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस अवैध शराब के नेटवर्क में कौन-कौन लोग शामिल हैं और इसकी सप्लाई कहां से की गई थी।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। अवैध शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन और बिक्री से जुड़े लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आम जनता से भी अपील की गई है कि यदि कहीं भी शराब से जुड़ी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
बताते चलें कि पुलिस जिला बगहा द्वारा पिछले कुछ महीनों में शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत बड़ी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी के साथ कई तस्करों को जेल भेजा जा चुका है। इसके बावजूद तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि ऐसे तत्वों को जल्द ही कानून के शिकंजे में लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here