विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा। प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव क्रिसमस को लेकर क्रिश्चियन समुदाय में उत्साह और उल्लास चरम पर है। पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारियाँ तेज़ हो गई हैं। ग्रामीण और नगर क्षेत्र समेत दूर-दराज़ से लोग क्रिसमस के रंग में सराबोर होकर चर्च में जुट रहे हैं।
बगहा प्रखंड एक क्षेत्र अंतर्गत चखनी रजवटिया पंचायत स्थित होली फैमिली चर्च में प्रभु यीशु के आगमन को लेकर गौशाला सजाने का कार्य अंतिम चरण में है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रिसमस को लेकर लोगों के चेहरों पर उमंग, उल्लास और उत्साह साफ़ दिखाई दे रहा है।

गौरतलब है कि बगहा अनुमंडल में यह एकमात्र ऐसा चर्च है, जहाँ शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक के लोग—हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई—बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना एवं उत्सव में शामिल होने पहुँचते हैं।
चर्च के पल्ली पुरोहित फादर सचिन एवं फादर डेविड, साथ ही सिस्टर सरला और सिस्टर किरण ने बताया कि क्रिसमस आपसी प्रेम, भाईचारा और सद्भावना का संदेश देता है। यह पर्व हमें प्रेम और शांति के साथ जीवन जीने की प्रेरणा देता है।

उन्होंने कहा कि क्रिसमस के अवसर पर प्रभु यीशु मसीह सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली लाएँ तथा सभी पर आशीष बरसाएँ। धर्मविश्वासियों से अपील की गई कि वे सच्चे मन से ईश्वर की आराधना करें और दुनिया में शांति, दया, सेवा व सद्भावना के लिए प्रार्थना करें। साथ ही, आपसी प्रेम, शांति और भाईचारे को मजबूत करने का संकल्प लें।






