रमेश ठाकुर – बेतिया (पश्चिम चंपारण)
दिनांक:- 22-12-2025
वाल्मीकि नगर (01) विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड बगहा-2 (हरनाटाड़) के पंचायत देवरिया-तरुआवा स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय देवरिया में स्वीकृत विद्यालय भवन निर्माण कार्य में भारी देरी को लेकर गंभीर चिंता सामने आई है। लगभग 14 माह पूर्व स्वीकृत भवन निर्माण कार्य अब तक अधूरा पड़ा हुआ है, जिससे विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
विद्यालय में वर्तमान में लगभग 700 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं, जबकि केवल तीन शिक्षक कार्यरत हैं। सीमित भवन व्यवस्था के कारण कक्षा संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है और विद्यार्थियों को समुचित शैक्षणिक वातावरण नहीं मिल पा रहा है। बताया जा रहा है कि भवन निर्माण की स्वीकृति शिक्षा विभाग द्वारा समय पर दी गई थी, किंतु संवेदक की लापरवाही के कारण कार्य आज तक पूरा नहीं हो सका है।
इस मामले को लेकर विद्यालय प्रबंधन समिति एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित संबंधित कार्यालयों में कई बार आवेदन दिए जा चुके हैं, परंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई या संतोषजनक प्रगति नहीं होने से स्थानीय जनता में असंतोष व्याप्त है।
इधर, मंगलपुर में रेलवे ओवरब्रिज (ROB) निर्माण कार्य के दौरान सड़क के बीचो-बीच गड्ढा खोदकर छोड़ दिए जाने से भी आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है। विशेषकर कोहरे के मौसम में दुर्घटना की आशंका बनी हुई है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों की जान को खतरा हो सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक न तो गड्ढे को भरा गया है और न ही कोई चेतावनी संकेत लगाया गया है।
दोनों मामलों को लेकर संबंधित विभागों से शीघ्र कार्रवाई की मांग की जा रही है, ताकि एक ओर जहां छात्रों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था मिल सके, वहीं दूसरी ओर संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके।






