अवैध देशी शराब की भारी खेप के साथ एक स्कॉर्पियो वाहन को जब्त

0
32

बिहार के सिवान से पंकज सिंह की रिपोर्ट

दरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत सरहरखा यादव टोला, वार्ड संख्या–11 में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध देशी शराब की भारी खेप के साथ एक स्कॉर्पियो वाहन को जब्त किया है। हालांकि कार्रवाई के दौरान वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 22 दिसंबर 2025 को प्रातः लगभग 4:30 बजे दरौली थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि सरहरखा यादव टोला क्षेत्र में एक वाहन के माध्यम से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद एएसआई पिन्टू कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापेमारी की।


छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक सफेद रंग की महिन्द्रा स्कॉर्पियो (रजिस्ट्रेशन नंबर – HRTOD0544) को पीछा कर पकड़ा। तलाशी के क्रम में वाहन से बंटी-बबली ब्रांड की देशी शराब के कुल 104 कार्टून, जिसमें लगभग 936 लीटर देशी शराब भरी हुई थी, बरामद की गई। पुलिस के पहुंचते ही वाहन चालक स्कॉर्पियो छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया।
पुलिस द्वारा मौके से जब्त वाहन और शराब को विधिवत कब्जे में लेकर थाना लाया गया है।

फरार वाहन चालक की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में छानबीन की जा रही है तथा संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में दरौली पुलिस का कहना है कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी सूरत में कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here