महिला ने दो पुत्र समेत एक पुत्री तीन बच्चों को दिया जन्म, जच्चा बच्चा सभी सुरक्षित।

0
22

विजय कुमार शर्मा बगहा / रमेश ठाकुर रामनगर पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक अनोखा और खुशी का मामला सामने आया है। नड्डा गांव निवासी शिवम पासवान की 26 वर्षीय पत्नी रिंकी कुमारी ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। प्रसव के बाद माँ और तीनों नवजात पूरी तरह स्वस्थ हैं।
रिंकी कुमारी पहले से दो बच्चों की माँ हैं, जिनमें एक छह वर्षीय पुत्री और एक दो वर्षीय पुत्र शामिल है। बुधवार को उन्होंने रामनगर पीएचसी में सामान्य प्रसव के दौरान दो पुत्र और एक पुत्री को जन्म दिया।
तीन बच्चों के एक साथ जन्म लेने की खबर फैलते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजन और स्थानीय लोग बच्चों को देखने अस्पताल पहुंचने लगे। कई लोगों ने इसे दैवीय कृपा और चमत्कार बताया।
इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि रिंकी कुमारी को प्रसव पीड़ा के बाद रामनगर पीएचसी लाया गया था, जहां सामान्य प्रक्रिया के तहत सुरक्षित प्रसव कराया गया। उन्होंने कहा कि माँ और तीनों नवजात पूरी तरह स्वस्थ हैं और सभी आवश्यक चिकित्सकीय देखरेख की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here