गुमशुदा 13 वर्षीय बालक सकुशल बरामद, परिजनों में हर्ष

0
10

अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण

मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के बखरिया पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या–5 से गुमशुदा 13 वर्षीय बालक शुभम कुमार पटेल के सकुशल बरामद होने से पूरे क्षेत्र में राहत और खुशी का माहौल है। शुभम कुमार पटेल, बखरिया निवासी आनंद पटेल का पुत्र है, जो पिछले दिनों घर से नाराज होकर बिना बताए निकल गया था। अचानक हुए इस घटनाक्रम से परिजन काफी चिंतित थे और शुभम की खोजबीन लगातार जारी थी।
तथा परिजनों ने इसकी लिखित जानकारी मझौलिया थाना को दिया था । प्राप्त जानकारी के अनुसार, घर से निकलने के बाद शुभम सीधे सुगौली रेलवे स्टेशन पहुंच गया। वहां उसकी मुलाकात कुछ मजदूरों से हुई, जिनके साथ वह आंध्र प्रदेश के सिरकाकलम की ओर चला गया। नाबालिग होने के बावजूद वह अनजान जगह और अनजान लोगों के साथ चला गया, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई थी।
आंध्र प्रदेश पहुंचने के बाद शुभम का मन वहां नहीं लगा। करीब दो से तीन दिन बाद उसे घर और परिवार की याद सताने लगी। इसके बाद उसने किसी माध्यम से अपने परिजनों से संपर्क किया और अपना ठिकाना बताया। बेटे की जानकारी मिलते ही उसके पिता आनंद पटेल बिना देरी किए आंध्र प्रदेश के सिरकाकलम के लिए रवाना हो गए और वहां से अपने पुत्र को सकुशल वापस लेकर आए। घर वापसी के बाद नियमानुसार शुभम को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय के समक्ष दिए गए बयान में शुभम ने बताया कि वह घर से नाराज होकर स्वयं आंध्र प्रदेश चला गया था और इस घटना में किसी भी दोस्त या अन्य व्यक्ति की भूमिका नहीं थी। बयान दर्ज होने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई।
बताया जाता है कि शुभम कुमार पटेल राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बखरिया में वर्ग सातवीं का छात्र है। उसके सुरक्षित लौट आने के बाद परिवार के साथ-साथ गांव में भी खुशी और सुकून का माहौल देखा गया। परिजनों ने ईश्वर और सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
यह घटना अभिभावकों के लिए भी एक महत्वपूर्ण संदेश है कि बच्चों की भावनाओं को समझना और उनसे संवाद बनाए रखना बेहद आवश्यक है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here