सुशासन सप्ताह–प्रशासन गांव की ओरग्राम पंचायत रतनमाला में शिविर-सह-समीक्षा बैठक का आयोजन

0
36

अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण, बिहार


भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग के निदेशानुसार सुशासन सप्ताह–प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत शुक्रवार, 20 दिसंबर 2025 को ग्राम पंचायत रतनमाला में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिविर-सह-समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी, मझौलिया डॉ. राजीव रंजन कुमार के नेतृत्व में किया गया। बैठक में ग्राम पंचायत रतनमाला सहित चनायनबांध, सरिसवा, धोकरहाँ एवं महनागनी पंचायतों के कर्मियों एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओं एवं सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना, जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करना तथा पारदर्शी व उत्तरदायी प्रशासन को सुदृढ़ करना है। इस अवसर पर डॉ. राजीव रंजन कुमार ने ग्रामवासियों को अभियान की जानकारी देते हुए निर्देश दिया कि पंचायत में प्रतिनियुक्त सभी सरकारी कर्मी एक माह के भीतर मुखिया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर जनसमस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान पंचायत में साफ-सफाई व्यवस्था हेतु स्वच्छता कर्मियों के कार्यों की सराहना की गई। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों के सुचारू संचालन पर जोर देते हुए ग्रामीणों से अपील की गई कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से आंगनवाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों में भेजें तथा शिक्षकों एवं सेविकाओं से संवाद कर शिक्षण व्यवस्था की निगरानी करें।
इसके अतिरिक्त सोलर लाइट की समस्याओं, राशन कार्ड, जॉब कार्ड सहित अन्य सेवाओं पर चर्चा की गई। डॉ. कुमार ने बताया कि इन सभी सेवाओं से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु ग्रामीण अपने पंचायत के RTPS काउंटर पर आवेदन कर सकते हैं।
कार्यक्रम में माननीय सरपंच रंजना देवी, समिति सदस्य हेमंत मिश्रा, पंचायत सचिव सुमन कुमार, गौतम कुमार, ग्रामीण आवास सहायक सुमंत वर्मा, लेखपाल बबली कुमारी, PRS बदल कुमार, कचहरी सचिव मनी देवी, कार्यपालक सहायक शशिदेव राम, सीमा कुमारी, ऋचा कुमारी, आदित्य राज, स्वच्छता पर्यवेक्षक अमरनाथ श्रीवास्तव, वार्ड सदस्य विजय कुमार, ओमप्रकाश महतो, दीपू कुमार सिंह, पंच मोहन साह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here