राहुल रॉय ने जलाया शिक्षा सुधार का दीप, चेन्नई में PSACWA का राष्ट्रीय सम्मेलन”

0
28

रमेश ठाकुर – पश्चिम चंपारण,बिहार
दिनांक:- 20-12-2025

चेन्नई में प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (PSACWA) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 14वां राष्ट्रीय सम्मेलन 19 से 21 दिसंबर तक होटल हॉलिडे इन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से 400 से अधिक निजी विद्यालयों के प्रतिनिधि, प्राचार्य, शिक्षाविद और शिक्षा नीति विशेषज्ञ शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य निजी शिक्षा क्षेत्र में सुधार, नवाचार और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन पर मंथन करना रहा।

सम्मेलन का उद्घाटन बॉलीवुड अभिनेता एवं आशिकी फेम सुपरस्टार राहुल रॉय ने PSACWA के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद तथा राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉ. श्याम नारायण कुमार के साथ दीप प्रज्वलन कर किया। अपने संबोधन में राहुल रॉय ने कहा कि शिक्षाविदों के इस राष्ट्रीय मंच से जुड़ना उनके लिए एक प्रेरणादायक अनुभव है और देश की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए PSACWA के प्रयास सराहनीय हैं।

सम्मेलन का एक प्रमुख आकर्षण भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) और PSACWA के बीच हुए समझौता ज्ञापन (MoU) के अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण रहा। राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने बताया कि इस कार्यक्रम के पहले बैच का परिणाम 1 जून 2025 को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा घोषित किया गया था। यह पहल प्रधानमंत्री के स्किल इंडिया मिशन और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

सम्मेलन के समापन अवसर पर देशभर के शिक्षाविदों को राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश की डॉ. फरजाना शकील अली को राष्ट्रीय आइकॉनिक अवॉर्ड, केरल के डॉ. रामचंद्रन नायर को एनर्जेटिक लीडर अवॉर्ड, तेलंगाना के एस. एन. रेड्डी को लीडरशिप एक्सीलेंस अवॉर्ड तथा जम्मू-कश्मीर को बेस्ट स्टेट अवॉर्ड प्रदान किया गया। कार्यक्रम में शामिल प्रतिनिधियों ने इसे निजी शिक्षा क्षेत्र के लिए युगांतरकारी सम्मेलन बताते हुए भविष्य में इसकी निरंतरता की आवश्यकता पर बल दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here